अवैध रूप से मांस मछली की बिक्री कर रहे रेडी विक्रेताओं के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
1 min read
                नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढलवाला के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ खारास्रोत में अवैध रूप से मांस मछली की बिक्री कर रहे रेडी विक्रेताओं के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन अवैध रेहड़ियों को को जब्त कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा।
बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी अंकित जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढलवाला की टीम पुलिस प्रशासन की टीम के साथ खारास्रोत में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। अचानक यहां करवाई होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में सभी अपना समान समेटने लगे। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया और खारास्रोत स्थित अपशिष्ट केंद्र में भेजा व एक अस्थाई अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चंद्र सेमवाल ने बताया कि खारास्रोत पार्किंग के आसपास लगातार अवैध रूप से मांस मछली विक्रय करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
मौके पर कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, लिपिक आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, किशन लाल भट्ट, पुलिस उप निरीक्षक दीपराज, मुनिकीरेती पुलिस की टीम और पालिका की टीम मौजूद थे।

