पौड़ी में आज की *”Fair and Responsible Al for Consumers”* की थीम पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया।
1 min read
*सूचना/15 मार्च,2024;* कार्यालय/न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय में आज की *”उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार अल”* की थीम पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान उपभोक्ता दिवस मनाए जाने के उद्देश्य और महत्व को बताया गया।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के आयोजन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्या श्रीमती दीप्ती भंडारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान दस्तावेजों को उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया, जिससे पता चला कि ग्राहक प्रकार से अपने अधिकार का हनन होने पर उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही ऑनलाइन ऑनलाइन पोर्टल *ई-जागृति पोर्टल* और *ईदाखिल पोर्टल* पर ऑनलाइन ऑनलाइन याचिका दर्ज कर सकते हैं।
इसमें गौरव चौहान, श्रीमती अनुसूया रावत, आशीष जोशी, व्लादिमीर सिंह, सागर गरोला, सूरज कुमार, सविता देवी, क्रीड़ा विनोद कुमार और अन्य नवीनगण भी शामिल थे।