ऋषिकेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ लैंप लाइटिंग के रंगारंग अंदाज से शुरू हुआ।
1 min read
सुपरप्रेस मॉनिटर-2
सु.वि./तिहरी/दिनांक 15 मार्च, 2024
रिवाज़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन लैंप लाइटिंग के रंगारंग अंदाज से हुआ।
शुक्रवार को मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री वन सुधा उनियाल, वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने संयुक्त रूप से दीप समालोचना कर कार्यक्रम आयोजित किया। का उद्घाटन.
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का फ्लैगशिप लाइटिंग के मुख्य शो से हुआ। जिसके साथ ही शंखनाद और मंत्र उच्चारण से महोत्सव में आए योग साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं का मंत्रोच्चार किया। इसी के साथ शिव ओम नृत्य कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश को फार्म मुक्त करने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में ईशा, आर्ट ऑफ लिविंग, योग टेम्परम, म्यूजिक थेरेपी और कबीर बैंड कैफे का वेलकम जैसे कलाकारों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने वेलनेस सेंटर का हब बन रहे रिवाइज को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए तीर्थयात्रा को विकसित करना बहुत जरूरी है, जो विदेश के योग साधकों को अच्छी विशेषताओं के साथ योग नगरी तीर्थ और चार धाम की यात्रा से सीधे जोड़ेगा।
वन मंत्री सूडान दुनिया ने कहा कि योग की जननी हमारे प्रदेश में है, जिसका उदाहरण चौरासी कुटिया है। उन्होंने कहा कि हमारे योग नगरी देश-दुनिया से आए तीर्थ स्थलों, यहां की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के खूबसूरत घाटों का आनंद लेकर आपके लिए आभारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन को प्रदेश के पर्यटन विभाग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश धार्मिक, योगिग, ट्रैकिंग और वेलनेस जैसी कई सुविधाओं से समृद्ध है।
इसी क्रम में कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने योग साधकों का स्वागत एवं आवाहन करते हुए कहा कि हम सभी का एकजुट होना ही योग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वभर में योग का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा के साथ योग शरीर के विकारों को दूर कर विकास यात्रा की ओर ले जाता है। योग न पुरातन है, न नूतन है। योग सनातन है जो पहले भी था, अब भी है और सदैव रहेगा। पूरी दुनिया भारत की सनातन विधियां और परपंराओं को अपना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामुहिक संवाद में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से विभिन्न देशों में योगनगरी की छवि विकसित होगी।
कार्यक्रम से पूर्व प्रातः योगा सत्र में सुखबधानंद द्वारा आर्ट ऑफ लीविंग के मोटिवेशनल स्पीच से शुरुआत हुई। आरती होने के बाद कबीर कैफे बैंड और अंजू मिश्रा के कथक शिव ओम डांस ने सभी का मन मोह लिया।
महोत्सव में लैंप लाइट शो आकर्षण का केंद्र रहा
15 से 21 मार्च तक गंगा रिजॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के पहले दिन संध्या गंगा आरती के दौरान लैंप लाइट शो आकर्षण का केंद्र रहा। लैपटॉप लाइटिंग के माध्यम से साधक और योगाचार्यों को भगवान शिव, ऊँ, योग की विभिन्न गतिविधियाँ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मूर्ति, बद्रीनाथ सहित विभिन्न साधकों ने साधक और योगाचार्यों को अपनी ओर आकर्षित किया।
नि:शुल्क नामांकन व्यवस्था भी उपलब्ध है
सात दिव्य अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए मुफ्त नामांकन व्यवस्था भी उपलब्ध है। सुबह 4:30 और इवानिंग 6:00 योग सत्र के दौरान पंजीकरण स्टॉल से आप अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके स्टॉल से योगा मैट और टोपी प्राप्त कर सकते हैं।