ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग से युवा दक्षता के साथ रोजगार हेतु अग्रसर होगा : नीलम
1 min read
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ढालवाला में आज ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रधानाचार्य स्वराज सिंह ने की।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने ड्यूल सिस्टम ट्रेनिंग को युवाओं के रोजगार हेतु एक सुनहरा अवसर बताया और युवाओं को इसका लाभ लेने के लिए अग्रसर होना चाहिए तथा जीवन को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकती है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रिका सुदीप पचभैया, वरिष्ठ अधिवक्ता वक्त राम बल्लभ भट्ट, प्रेस क्लब महासचिव संजय बडोला, भगत राम , रीना उनियाल आदि ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर कुशाल सिंह चौहान,योगेश उनियाल ,नवीन चंद्रा सूर्य प्रकाश,पितृ प्रसाद, कवि ,देवेंद्र, हरीश उनियाल महेशशाननद ,राकेश कुमार , रोशन लाल, पंकज आशुतोष सरोजनी देवी, रेखा व प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे । संगोष्ठी का संचालन धनीराम बिंजोला ने किया ।