सीएचसी चंबा में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान द्वारा किया गया।
1 min read
“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत सीएचसी चंबा में एक दिवसीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान द्वारा किया गया। उनके द्वारा स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में आकर चिकित्सीय सुविधा का लाभ लेने हेतु जन सामान्य से अनुरोध किया गया । इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता को विशेष स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना तथा प्रारंभिक जाँच और रोकथाम संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ करना था।
शिविर में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए। कुल 465 रोगियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया, जिनमें 110 पुरुष और 355 महिलाएँ सम्मिलित थीं। महिलाओं की अधिक भागीदारी इस अभियान की सफलता को दर्शाती है।
शिविर के दौरान निम्नलिखित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं:
आयुष्मान कार्ड वितरण: कुल 6 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए, जिससे उन्हें निःशुल्क एवं कैशलेस उपचार सुविधा का लाभ मिलेगा।
ई-रक्त कोष पंजीकरण: 17 व्यक्तियों का ई-रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण किया गया, जिससे रक्तदान और रक्त उपलब्धता व्यवस्था मजबूत होगी।
एनीमिया स्क्रीनिंग: कुल 36 लोगों की एनीमिया जांच की गई, विशेषकर प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
क्षय रोग (टीबी) स्क्रीनिंग: 197 लोगों की टीबी जांच की गई, ताकि समय रहते रोग की पहचान और उपचार सुनिश्चित हो सके।
गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग: 198 लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की जांच की गई।
शिविर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय रावत, ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवान तथा नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपा रुवाली, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ पुखराज सिंह, रिशव उनियाल, डॉ सुमित भट्ट, विजेंद्र क्वांकिन, सुनील भंडारी आदि सम्मिलित रहे । शिविर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने शिविर की सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
जनता ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त किया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित यह शिविर न केवल त्वरित चिकित्सा लाभ प्रदान करता है, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता को भी मजबूत करता है