September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार कार्यक्रम में सुनी जन शिकायतें, अधिकारियों को दिये शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश।‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 22 सितम्बर, 2025

 

‘‘जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार कार्यक्रम में सुनी जन शिकायतें, अधिकारियों को दिये शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश।‘‘

 

‘‘जनता दरबार कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक रूप से प्रतिभाग करें-डीएम टिहरी।‘‘

 

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम में जन शिकायतों को सुना। जनता दरबार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की 44 जन शिकायतें दर्ज की गई।

 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल एवं सीएम जन समर्पण पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क आदि को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय से बाहर के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी जनता दरबार कार्यक्रम में भौतिक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल तथा सीएम जन समर्पण पोर्टल पर तहसील दिवस, बहुदेशीय शिविर में प्राप्त लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित कर समयान्तर्गत उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही एक से अधिक बार आने वाली लंबित शिकायतों का विवरण बनने को कहा गया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क आदि को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में वर्तमान में संचालित एवं बंद स्कूल की रिपोर्ट तथा सीवीओ को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं का चेकअप कर प्रतिदिन गांव वार रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। पेयजल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तोलियाकाटल, भरवाकाटल, सौंदणा, रगड़गांव मंे पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है तथा सकलाना पट्टी में अतिरिक्त पाइप आज भेजे जा रहे हैं।

 

जनता दरबार में तहसील नैनबाग ग्राम टटोर निवासी मनोज सिंह ने बन्दोबस्त खतौनी में दर्ज अशुद्ध नाम को ठीक करवाने तथा ग्राम टटोर के ही गम्भीर सिंह ने फसली वर्ष 1396 से 1401 तक अपनी खाता खतौनी में दर्ज अभिलेख की जांच करवाने की मांग की गई, जिस पर एसडीएम धनोल्टी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम नैचोली के नागराजा मंदिर के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार करवाये जाने हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने तथा नैचौली के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से नैचौली गांव तक पैदल मार्ग हेतु धनराशि स्वीकृत करने की मांग की गई, जिस पर डीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसी प्रकार सड़क, शिक्षा, आपदा, पुर्नवास, पेयजल, बाल विकास आदि अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिये गये।

 

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएसए प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. सिंह, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ श्याम विजय, पीडी डीआरडीएपी एस चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

 

You may have missed

Breaking News