November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड पेयजल के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित पैरी अर्बन अर्द्धनगरीय योजना के तहत गुमानीवाला, ऋषिकेश देहात और प्रतीतनगर रायवाला, खड़गमाफ में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

1 min read

ऋषिकेश 10 मार्च 2023 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड पेयजल के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित पैरी अर्बन अर्द्धनगरीय योजना के तहत गुमानीवाला, ऋषिकेश देहात और प्रतीतनगर रायवाला, खड़गमाफ में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को पेयजल के कारण टूटी सड़कों का निर्माण न किये जाने पर मंत्री डा. अग्रवाल ने फटकार भी लगाई। साथ ही लीकेज की समस्या को भी जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने किये गए कार्यों की स्थिति जानी। जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रतीतनगर रायवाला और खडगमाफ में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा गुमानीवाला और ऋषिकेश देहात में पेयजल लाइन बिछायी जा रही है।

इस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि प्रतीतनगर रायवाला और खड़गमाफ में लीकेज की समस्या आ रही है, इससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यहां टूटी सड़कों को भी दुरस्त करने के निर्देश दिए।

डा. अग्रवाल ने कहा कि गुमानीवाला और ऋषिकेश देहात में जल्द पेयजल लाइन बिछाई जाये। साथ ही जिन जगहों पर पेयजल लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां वाटर हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य अतिशीघ्र किया जाए।

इस मौके पर जल संस्थान के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार रोहिला, अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता अरूण रावत, कमलेश पंत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News