November 10, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने खारास्रोत से शराब के ठेके को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट करने या पूरी तरह से बन्द करने की मांग की।

1 min read

*सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में संगठन के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान व सचिव भगवतीप्रसाद उनियाल के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा खारास्रोत में चल रहे शराब के ठेके के विरोध में सहयोग करने की अपील की गई, खारास्रोत में चल रहे ठेके से पूरी तीर्थ नगरी हेतु बुरा सन्देश जा रहा है।उन्होने मांग की कि खारास्रोत से शराब के ठेके को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट किया जाय या पूरी तरह से बन्द किया जाय।* *संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने चन्द्रभागा नदी पर खनन कार्य प्रारंभ करने व ढालवाला तथा 14 बीघा पुल की उंचाई बढाने की सरकार से मांग की।* .

*हृदयराम सेमवाल ने माँग की कि 14बीघा-ढालवाला की गलियों में ई रिक्शा तिपहिया वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है जिससे वृद्धों,छात्रोंव महिलाओं को परेशानी होती है।* *बैठक में खुशहाल सिंह राणा, गोपालदत खण्डूडी,जयपाल सिह नेगी,विशालमणि पेन्यूली, सत्येन्द्रसिंह रावत,विजेंद्रसिंह रावत,कुंवर सिंह राणा,जनार्दन उनियाल,शिवदयाल उनियाल, दिगम्बर बेदवाल,रामप्रसाद रयाल,कैलाश चन्द्र पैन्यूली,लक्ष्मी प्रसाद रतूडी,गुरूप्रसाद रणाकोटी, जगमोहन थलवाल,मदन सिंह राणा,लक्ष्मण सिंह नेगी,प्रेम बहादुर थापा,पूर्णानंद बहुगुणा, भगवानसिंह राणा,विजेन्द्र पाण्डेय,हंसलाल असवाल,के.पी.एस. नेगी,मोहन लाल शाह,सोवनसिंह रावत,अरविन्द तोमर, रामेश्वर दयाल,बलवीरसिंह पंवार, संग्राम सिंह राणा,शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,राधारानी विष्ट,महालक्ष्मी बिजल्वाण,कुसुम बिजल्वाण, अब्बलसिंह चौहान,ओम प्रकाश थपलियाल,सुन्दरलाल बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।

Breaking News