क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने होली पर्व के अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल भिजवाया।
1 min read
ऋषिकेश 09 मार्च 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने होली पर्व के अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल भिजवाया। जिसके चलते युवक को उचित उपचार उपलब्ध हो सका।
बता दें कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल होली पर्व पर घर–घर जाकर कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर बाद बधाई दे रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से शुरुआत करने के बाद दोपहर बाद नगर में पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल के सम्मुख एक युवक परशुराम चौक के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया।
मोटर साइकिल पर सवार मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ युवक को उठाया और सहयोगी के जरिए ई-रिक्शा बुलाया। इसके बाद युवक को धैर्य बंधाते हुए अस्पताल के लिए भेजा।
इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, व्यापारी नेता ललित जिंदल, सचिन अग्रवाल, सन्दीप खुराना, पवन गोयल आदि भी मौजूद रहे।

