उत्तराखंड में हुए रोजगार घोटालों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
1 min read
. ऋषिकेश : उत्तराखंड में हुए रोजगार घोटालों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है, आप नेता एवं मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल की बाल विकास विभाग में चौकीदार के पद पर हुई नियुक्ति के बाद, विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल की मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में बैकडोर से हुई नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हल्लाबोल कर दिया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा, कि भाजपा उत्तराखंड में लोकतंत्र सरकार के बदले लूटतंत्र की सरकार चला रही है।
वहीं इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता विजय पंवार ने कहा कि भाजपा इस समय राजनीति के सबसे पतित और कलुषित रूप को दिखा रही है, प्रदेश में पूर्व सरकारें जनता की हितों की चोरियां करती थी, आज की सरकार डाका डालने पर उतारू है, दिन दहाड़े जनता के हक़ लूट कर सीना ठोक कर नेता जी के चहेतों को बांट दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा, कि अब यह वक़्त है जहां से एक सुव्यवस्थित सुदृढ शुरुआत की जरूरत है।
इस अवसर पर दिनेश कुलियाल, ज्ञान रावत, मंजू शर्मा, लालमणि रतूड़ी, अमन नौटियाल, शुभम रावत, जयेंद्र तड़ियाल, सुनील दत्त सेमवाल नरेन सिंह, देवराज नेगी, प्रवीन असवाल, राहुल आदि मौजूद थे l