September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।

1 min read

ऋषिकेश 9 सितंबर। रोटरी क्लब, ऋषिकेश के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।

इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक निजी होटल में रोटरी क्लब, ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं वहीं समाज के जरूरतमंद एवं निर्धन लोगों को भी सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाता है, जिसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को सम्मानित करना रोटरी क्लब की सराहनीय पहल है l नेशनल बिल्डर अवार्ड पाने वाले सभी शिक्षकों ने निर्धन एवं निराश्रित छात्रों को शिक्षा दी व शिक्षा के लिए जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कियाl
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को निर्धन, उपेक्षित, वंचित, गरीब वर्ग को ऊपर उठाने के लिए इस प्रकार के कार्य समय समय पर करते रहना चाहिए ताकि उपेक्षित, वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा सकें lउन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के माध्यम से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता है l
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल, जितेंद्र बर्थवाल, गोपाल अग्रवाल, नवनीत नागलिया, आशीष गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुशील गोयल, डीके श्रीवास्तव, हरिओम प्रसाद, छाया सोनी, मीनू डंग, तृप्ति कालरा, रेखा नागलिया, नीरू डंग, विकास गर्ग, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद विजेंद्र मोघा, प्रधान खैरीकला चमन पोखरियाल, पंकज पांडे, अरुण बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News