जनपद टिहरी गढ़वाल के जमीदारी विनास (ज.वि.) राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु दिनांक 01 फरवरी 2023 से दिनांक 15 जून 2023 तक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
1 min readसू.वि./टिहरी/दिनांक 03 फरवरी, 2023
उत्तराखण्ड शासन एवं. राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के जमीदारी विनास (ज.वि.) राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सह खातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु दिनांक 01 फरवरी 2023 से दिनांक 15 जून 2023 तक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने समस्त हितधारकों से अपने भू-अभिलेखों में अंश निर्धारणध्खतौनी पुनरीक्षण की प्रक्रिया हेतु राजस्व अधिकारियों के ग्राम में पहुंचने पर सम्यक सहयोग के साथ वांछित अभिलेख व सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है।

