November 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

समस्त राशन कार्डों/यूनिटों की ई-के.वाई.सी., 30 नवम्बर तक अनिवार्यतः की जानी है-जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी”

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 14 नवम्बर, 2025

 

जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनोज डोभाल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त राशन कार्डों/यूनिटों की ई.के.वाई.सी. 30 नवम्बर 2025 तक अनिवार्यतः की जानी है। साथ ही प्रत्येक राशन कार्ड धारक के मोबाइल नम्बर की भी अविलम्ब सीडिंग की जानी है।

 

उन्होंने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों / सदस्यों से अविलम्ब अपने से सम्बन्धित अथवा समीपस्थ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर वहां स्थापित पॉस मशीन में फिंगर लगाकर (बॉयोमैट्रिक) अपना ई.के.वाई.सी. एवं मोबाइल नम्बर सीडिंग अनिवार्यतः कराने की अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक ई. के.वाई.सी. न कराने की स्थिति में सम्बन्धित कार्ड / यूनिट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी किया जा सकता है।

 

 

 

Breaking News