November 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आगाज, भक्त और भगवान का साक्षात्कार

1 min read

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 35;

 

मुनि की रेती, श्री श्याम साँवरिया सेठ मित्र मंडल रजि. एवं स्थानीय युवाओं के तत्वाधान में पूर्णानन्द खेल मैदान कैलाश गेट में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का दिव्य ओर भव्य आयोजन किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश के वन, पर्यावरण , भाषा, तकनीकीशिक्षा, संसदीय मंत्री सुबोध उनियाल को मुख्य अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वो समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम में उपस्थित नही हुए। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने शिरकत कर श्याम का आश्रीवाद प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि इस संकीर्तन महोत्सव के कार्यक्रम को 4.30 बजे वैदिक पूजन ,5 बजे ज्योति प्रचण्ड एवं संकीर्तन से प्रारम्भ किया जाना था लेकिन कार्यक्रम बिलम्ब से शुरू होने के कारण काफी श्याम भक्त निराश होकर घर लौट गए। कार्यक्रम लगभग 7 बजे वैदिक पूजन और ज्योति प्रचण्ड सहित संकीर्तन से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में संकीर्तन मण्डली में रजनी राजस्थानी, राम अवतार शर्मा, सोनू ढींगरा, शुभम खुराना, भविष्य सीकरी, रितिक गुप्ता, विशु म्यूजिकल ग्रुप, श्रृंगार सेवा शुभ गोयल,रजत दहिया सोनीपत,देवेंद्र दास स्वामी चुलकाना धाम पानीपत आदि ने श्याम भक्तों को आध्यामिक रंग में लीन कर वाहवाही लूटने में कामयाबी हासिल की।

इस कार्यक्रम में ब्रह्मलीन शंकराचार्य माधवानन्द महाराज के शिष्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, तुलसी मठ के महंत रवि प्रपन्नाचार्य, वरिष्ठ एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट, राकेश पूरी, बुलक सिंह पंवार, अजय रमोला सहित सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने कीर्तन का आनन्द प्राप्त कर भगवान के दर्शन किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय मनीष डिमरी, उल्लास बहुगुणा, शंकर नौटियाल, विकास सेमवाल(विक्की),रवि कुमार, जितेंद्र चौहान, सुरेन्द्र भण्डारी,ऋतुराज चौधरी, आरती चौहान,विमला बडोला आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम के प्रमुख गौरव चौधरी ने श्याम रसोई की व्यवस्था कर तमाम श्याम भक्तों को प्रसाद,भण्डारा का आयोजन कर इस कार्यक्रम का लाईफ प्रसारण देखने के लिये क्यू आर कोड श्याम भक्तों को उपलब्ध कराया जिससे जो लोग पण्डाल में नही पहुँच पाए वो घर मे ही कार्यक्रम का आनन्द ले सकते है। कार्यक्रम अभी प्रारम्भ हुआ है जो पूरी रात जारी रह सकता है।भक्तों में भारी उत्साह नजर आया जिससे स्थानीय श्याम भक्त कार्यकर्ता भी गदगद नजर आए।

Breaking News