अवैध पार्किंग वसूली को लेकर कल से आमरण अनशन पर बैठेंगे आशीष
1 min read
मुनी की रेती ! अवैध पार्किंग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा, पुलिस थाने में तहरीर दी, नगर पालिका को अवगत कराया, किंतु हुआ कुछ नहीं ?आखिरकार अवैध पार्किंग के खिलाफ आमरण अनशन पर कल से बैठेंगे आशीष l इस संदर्भ में आशीष ने सूचना जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को दे दी है
ऐसा नहीं कि नरेंद्र नगर विधानसभा में सब कुछ ठीक चल रहा है l नगर पालिका लगातार सुर्खियों मैं हैै, चाहे वह पार्किंग ठेकेदारों की वसूली का मामला हो या फिर पार्किंग ठेकेदारों से पार्किंग शुल्क से ज्यादा वसूली का मामला हो समय-समय पर उजागर होते रहे हैं ,किंतुुुु कार्रवाई के नाम अपनों पर रहम कर दिया जाता है l क्या कारण है कि नगर पालिका पार्किंग ठेकेदारों पर ज्यादा मेहरबान रहती है इसका सीधा सा अर्थ है दाल मेंं कुछ काला है या पूरी दाल काली है l
नगर पालिका पिछले 4 वर्ष के कार्य देखे जाएं तो सारे ऐसे काम किए जिससे कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है जैसे शराब के ठेके को एनओसी नगर पालिका द्वारा दी गई, पार्किंग ठेकेदारों की वसूली न करना,, नगर पालिकाा के पैसों का दुरुपयोग और अन्य कई मामले हैंl

