उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा होम स्टे संचालकों हेतु सामान्य व्यावहारिक प्रशिक्षण का आज टिहरी झील के निकट ग्राम तिवाडगांव में समापन किया गया।
1 min read
सू.वि./टिहरी गढ़वाल /दिनांक 22 मई,2022
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा होम स्टे संचालकों हेतु सामान्य व्यावहारिक प्रशिक्षण का आज टिहरी झील के निकट ग्राम तिवाडगांव में समापन किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा होम स्टे संचालकों को ग्रामीण पर्यटन स्थानीय संस्कृति पर्यटन के बारे में बताया गया और उनके द्वारा प्रशिक्षण ले रहे होम स्टे संचालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे होम स्टे संचालकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान के अपने अनुभव साझा किए गए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा पर्यटन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई गई। साथ ही स्थानीय व्यंजनों को बेहतर ढंग से बनाए जाने की विधि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उम्मेद सिंह राणा, जसवंत जयाड़ा, अनिल टम्टा, गीता चौहान, सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, दलबीर सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

