सुराज सेवा दल ने प्रबंधन निदेशक यूपीसीएल/ पिटकुल को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने और उन पर सी0बी0आई0 /ई0डी0 जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
1 min read
देहरादून : सुराज सेवा दल की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी व अन्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री को मातृशक्ति की रक्षा करने हेतु राखी व पत्र भेजकर प्रबंधन निदेशक यूपीसीएल पिटकुल को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें और उन पर सीबीआई ईडी जांच की मांग की हैl
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सुराज सेवा दल लगातार ऊर्जा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही हेतु कई पत्र दिए जा चुके हैं सूचनाएं मांगी गई चिंटू सही सूचना अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई तथा सुराज सेवा दल द्वारा लगातार ऊर्जा विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया गया किंतु किसी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पाई है l
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र मैं कहा गया है कि क्या उत्तराखंड को लूटने के लिए बनाया गया है और जिस तरह की लूट चल रही है इस पर कार्रवाई की जाए तथा ऊर्जा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए l
आज दिनांक 16 मई 2022 को अपर नगर मजिस्ट्रेट माया राम जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र एवं राखी भेजी गई ! राखी भेजने वालों में श्रीमती कावेरी जोशी, पूजा, मोहिनी, सुनीता, मोनिका, नीतू,आरती आदि बहनें मौजूद रही!

