शीघ्र रिलीज होने वाली गढ़वाली फिल्म “घंगतोल” का पोस्टर डॉ. अग्रवाल को भेंट किया।
1 min read
ऋषिकेश, दिनांक :29 दिसंबर 2025
ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से आज गढ़वाली फिल्म निर्माता संजय जोशी , फिल्म निर्देशक सुशीला रावत एवं खुशाल बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने शीघ्र रिलीज होने वाली गढ़वाली फिल्म “घंगतोल” का पोस्टर डॉ. अग्रवाल को भेंट किया।
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भेंट के दौरान फिल्म के विषयवस्तु पर चर्चा हुई, जिसमें पलायन एवं गरीबी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के बीच एक महिला के संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा समाज की वास्तविक समस्याओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाली इस फिल्म के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह फिल्म दर्शकों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य करेगी।

