संयुक्त जांच अभियान में नियमों के पालन का दिया गया सख़्त संदेश
1 min read
*सूचना/पौड़ी/29 दिसंबर 2025:*
जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत थलीसैंण से बीरोंखाल मोटर मार्ग पर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी थलीसैंण कृष्णा त्रिपाठी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह की उपस्थिति में किया गया।
अभियान के दौरान कुल 14 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 03 वाहनों के चालान किए गए। जांच में कुछ वाहन बिना वैध कागजात, बिना टैक्स एवं बिना हिल ट्रैवलिंग सर्टिफिकेट के संचालित पाए गए, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त, हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के संयुक्त जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सभी वैध दस्तावेज साथ रखें, हेलमेट व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

