September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बाढ़ प्रभावित धाराली, उत्तरकाशी में मेडिकल राहत कैंप ने दी नई उम्मीद

1 min read

 

धाराली, उत्तरकाशी, 19 सितम्बर:

उत्तरकाशी ज़िले में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित धाराली और आसपास के गाँवों में पाँच दिवसीय मेडिकल राहत कैंप का आयोजन मेडिकल सर्विस सेंटर और जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

 

सड़क मार्ग खुलने के बाद यह पहला मेडिकल कैंप था, जिसने आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत दी। इस दौरान 400 से अधिक रोगियों का इलाज किया गया, जिनमें बाढ़ के बाद उत्पन्न मानसिक आघात, त्वचा रोग, नेत्र संबंधी समस्याएँ और उच्च रक्तचाप व टाइप-2 डायबिटीज़ जैसी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल रहे।

 

डॉक्टरों की टीम में डॉ. राज बर्मन, डॉ. सुभाष पॉल, एमडी शाहजहाँ, आशीष कुमार कर, संदीप कुमार और ऋतु राज शामिल रहे, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से सेवा दी। कैंप का संचालन व समन्वय डॉ. मुकेश सेमवाल, अरुण सरकार और शिवानंद लखेड़ा द्वारा किया गया।

सड़क मार्ग खुलने के बाद यह पहला मेडिकल कैंप था, जिसने आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत दी। इस दौरान 400 से अधिक रोगियों का इलाज किया गया, जिनमें बाढ़ के बाद उत्पन्न मानसिक आघात, त्वचा रोग, नेत्र संबंधी समस्याएँ और उच्च रक्तचाप व टाइप-2 डायबिटीज़ जैसी पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल रहे।

 

डॉक्टरों की टीम में डॉ. राज बर्मन, डॉ. सुभाष पॉल, एमडी शाहजहाँ, आशीष कुमार कर, संदीप कुमार और ऋतु राज शामिल रहे, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से सेवा दी। कैंप का संचालन व समन्वय डॉ. मुकेश सेमवाल, अरुण सरकार और शिवानंद लखेड़ा द्वारा किया गया।

 

ग्रामीणों ने इस कैंप को “जीवनदायिनी” बताते हुए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। आयोजकों ने आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर जारी रखने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।

 

इस मुहिम में ऋषिकेश से अशुतोष कोठारी जी, मदन कोठारी जी और देवाशीष डंगवाल जी ने राहत व ठहराव की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।

Breaking News