अजय रमोला ने जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारी जताई
1 min read
प्रदेश कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव – नरेंद्रनगर/देवप्रयाग जिला
नरेंद्रनगर/देवप्रयाग संगठनात्मक जिले से जिलाध्यक्ष पद हेतु अजय रमोला का नाम प्रबल दावेदारों में शामिल है। अजय रमोला पूर्व में जिलाध्यक्ष ओबीसी रह चुके हैं और संगठन के विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर चुके हैं तथा जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार है ।
अजय रमोला लंबे समय से सामाजिक कार्यों एवं जनसेवा के माध्यम से क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहे हैं। उनकी ईमानदारी, संघर्षशीलता और संगठन के प्रति समर्पण सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कांग्रेस संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने की दृष्टि से अजय रमोला का नाम सबसे उपयुक्त माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं में भी उनके नेतृत्व को लेकर व्यापक समर्थन दिखाई दे रहा है।