November 9, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने एयरपेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी केंद्र का शुभारंभ किया ।

1 min read

अपनी विदेश यात्रा के दौरान एयरपेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक प्रेम सिंह रावत के आग्रह पर स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने एयरपेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में पहुंचकर एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी केंद्र का शुभारंभ किया तथा एयरपेस इंडस्ट्री लि० के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

एयरपेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक प्रेम सिंह रावत ने उक्त कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक भारतीय सार्वजनिक कंपनी है जो 4 मार्च, 2011 को शामिल की गई थी और इसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। उन्होंने कंपनी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी अधिकृत शेयर पूंजी:* ₹160 मिलियन है तथा भुगतान किया गया शेयर पूंजी:* ₹136.67 मिलियन है तथा कम्पनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है और उद्योग, रियल एस्टेट, किराए पर देना, और व्यावसायिक गतिविधियाँ में कार्य कर रही है।

 

स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने कहा कि यह परियोजना वैश्विक स्तर पर आसान पहुंच विकास और दीर्घकालिक स्थिरता में मदद कर सकती है। गुरूजी ने अन्य निवेशकों को भी उच्च आर्थिक विकास और वैश्विक स्तर पर सहायक होने के लिए इस कंपनी में शामिल होने की सलाह दी।

 

 

*

Breaking News