जनता मिलन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई – दो अभियंताओं का मांगा स्पष्टीकरण”
1 min read
सू.वि./टिहरी/दिनांक 04 अगस्त 2025,
“जन समस्याओं की अनदेखी पर जिलाधिकारी सख्त, दो अभियंताओं को थमाया नोटिस”
“CM हेल्पलाइन की शिकायतों पर धीमी कार्रवाई – दो अभियंताओं पर गिरी गाज़”
“जल संस्थान व पेयजल निगम के अभियंताओं पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी”
कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में सोमवार 4 अगस्त 2025 को जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दर्ज पेयजल से संबंधित शिकायतों के संबंध में उपस्थित न होने पर दो अभियंताओं के वेतन रोकने व स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब कर माह अगस्त के वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होने स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 03 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम, नई टिहरी संदीप कश्यप, का स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। बता दें कि सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण न करने के कारण उक्त कार्यवाही अमल में लायी गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारीगण जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

