September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

हरेला पर्व पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया

1 min read

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया।

बुधवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, सभासदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी 14 बीघा पुल के समीप नया बंदा मार्ग में एकत्र हुए पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। यहां से टीम ने वृक्ष लगाओ- पर्यावरण बचाओ और पेड़ लगाओ- हरियाली बढ़ाओ के नारों के साथ मित्र विहार तक, सुमन मार्ग के समीप रेलवे मार्ग, वार्ड 11 शिव मंदिर के समीप और भजनगढ़ में पौधरोपण अभियान चलाया।

पालिकध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि निकाय द्वारा 1000 पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिलेगा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को घरों में लगाने के लिए पौधे भी भेंट किए।

मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद स्वाति पोखरियाल, रेखा पैन्यूली, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सेवानिवृत्व पेशनर्स संगठन के सदस्य, समाजसेवी मनीष डिमरी, सुरेन्द्र सिंह भंडारी, अरविन्द नेगी, सचिन पैन्यूली, अजय रमोला, प्रमिला बिजल्वाण, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, रंजन कंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि उपस्थित थे।

Breaking News