मां गंगा रामलीला समिति(रजि.) परिवार14 बीघा द्वारा हरेला पर्व पर पौधारोपण किया गया
1 min read
मां गंगा रामलीला समिति(रजि.) परिवार14 बीघा द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित हरेला कार्यक्रम रामलीला मैदान 14 बीघा नया पुल में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर मनाया गया!
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सेवानिवृत अध्यापक श्री हृदय राम सेमवाल जी, श्री वीरेंद्र सेमवाल जी(सामाजिक लेखक एवं कवि),श्री संदीप परमार (अध्यक्ष), श्री अनिल बडोनी (महासचिव),श्री देवेंद्र जोशी (मुख्य सलाहकार), श्री जितेंद्र उनियाल (कोषाध्यक्ष), श्री प्रदीप सकलानी (संगठन मंत्री), श्री मनीष उनियाल(उपाध्यक्ष),श्री सौरव रणकोटी (सहकोषाध्यक्ष), श्री अर्पित रावत (मंत्री), श्री मुकुल ध्यानी(सदस्य), श्री लक्ष्मण भंडारी (सभासद मुनि की रेती)आदि उपस्थित रहे l