नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने विनोद बिजल्वाण द्वारा गाये एवं लिखे ऑडियो/ बीडियो ‘भगवान घंटा कारण देवता की गाथा’ का विमोचन किया
1 min read
मुनिकीरेती दिनांक 30 जून 2025 लोक गायक और साहित्यकार विनोद बिजल्वाण द्वारा गाये एवं लिखे ऑडियो/ बीडियो भगवान घंटा कारण देवता की गाथा का विमोचन ,नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण द्वारा किया गया
ऑडियो वीडियो विमोचन के अवसर पर श्रीमती नीलम ने कहा कि हमारे देवी देवता हमें आत्म बल के साथ-साथ संस्कृति और हमारी धार्मिक एकता से जोड़ते हैं उन्होंने कहा कि विनोद बिजल्वाण एक बहुत उच्च स्तरीय लोक गायक और रचनाकार है उन्होंने हमेशा संस्कृति के संवाहक के रूप में काम किया है
कार्यक्रम पीतांबरा पीठ आनंद विहार में आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक संयोजक , दिनेश सेमल्टी ने कहा कि साहित्य हमेशा समाज को जोड़ने का काम करता है और यह हमारी संस्कृति का एक अंग है ।
लोग गायक विनोद बिजल्वाण ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा सार्थक और सही गीत संगीत को जनता के सामने प्रस्तुत करना है अपने 25 वर्षों के लोकगायन के क्षेत्र में उन्होंने पलायन, संस्कृति ,समाज की धरोहर परंपराओं और नई पीढ़ी को पलायन से रोकने जैसे विषय पर रचनाएं लिखीं और गायी भविष्य में भी इसी प्रकार की रचनाएं लिखेंगे और और प्रस्तुत करेंगे निश्चित ही यह दर्शकों को और श्रोताओं को यह ऑडियो वीडियो पसंद आएगा
समारोह का संचालन करते हुए सह संयोजक आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा कि गीत संगीत साहित्य और कला की सकारात्मक रचनाएं ही देश और समाज को एकता में बांधती हैं
इस अवसर पर गुरु प्रसाद बिजल्वाण श्री गजेंद्र कंडियाल श्री एस एस राणा , रमावल्लभ भटट आसाराम व्यास सी यम सेमवाल धीरेंद्र रांगढ़ अशोक क्रेजी ,सुरेंद्र भंडारी ,श्रीमती दर्शनी भंडारी, श्रीमती ज्योति उनियाल श्रीमती संजू सेमल्टी सौम्या बिजवान शौर्य बिजवान श्रीमती रीना बिजवान श्रीमती अनीता उनियाल आचार्य संतोष व्यास गढ़वाली साहित्यकार श्री सत्येंद्र चौहान आदि उपस्थित थे ।