उत्तराखंड क्रांति दल ने नगर पालिकाअध्यक्ष नीलम बिजल्वाण से वसुंधरा पार्क में स्व बडोनी की मूर्ति लगवाने की मांग की,
1 min read
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी विकास मंच एवं उत्तराखंड क्रांति दल ने नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण से वसुंधरा पार्क में पर्वतीय गांधी की स्मृतियों को सदैव अमर रखते हुए स्व बडोनी की मूर्ति जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लगवाने की मांग की, उक्त मांग का समर्थन करते हुए पालिका अध्यक्ष ने उक्त प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जन चेतना के संवाहक पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी ने अपना संपूर्ण जीवन इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास के साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए समर्पित किया है, जिसके परिणामस्वरूप उनके सपनों के अनुकूल उत्तराखंड देवभूमि अलग राज्य बना है।
स्वर्गीय इंद्रमणि ने अपने आंदोलनकारी साथियों के साथ उत्तराखंड राज्य के निर्माण एवं विकास के लिए मंथन एवं रणनीतियां इसी पावन पवित्र नगरी मुनिकीरेती को बनाया था ,और यही पर उनका निवास स्थान भी है।
क्या अपन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष सुरेंद्र भडारी, मुकेश पाठक, वीर चद रमोला, करण बर्थवाल , ज्ञान सिंह रावत आदि लोग थे ।