September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कृषि मंत्री गणेश जोशी पहुंचे भीनाऊ गांव, की देशवासियों से उत्तराखंड आने की अपील”

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 02 जून, 2025

 

“कृषि मंत्री गणेश जोशी पहुंचे भीनाऊ गांव, की देशवासियों से उत्तराखंड आने की अपील”

 

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी और टिहरी जनपद भ्रमण के दौरान सोमवार को टिहरी गढ़वाल जनपद विकासखंड नैनबाग क्षेत्र के काफल गांव स्थित भीनाऊ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

कृषि मंत्री जोशी ने देशवासियों से अपील की कि वे विदेश जाने की बजाय उत्तराखंड आएं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गांव अब पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डेस्टिनेशन वेडिंग की चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में ऐसी शादियों के लिए कई रमणीय स्थल उपलब्ध हैं, जिन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने देश एवं विदेश वासियों से एक बार ज़रूर काफल गांव के विजिट करने का आव्हान भी किया। मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेती, पर्यटन व स्वरोजगार के क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

Breaking News