निकायों कर्मचारीयों के नियमितीकरण के लिए संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड से की मुलाकात
1 min read
निकायों कर्मचारीयों के नियमितीकरण के लिए उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ और महर्षि वाल्मीकि सेना के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड से की मुलाकात
उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ एवं महर्षि वाल्मीकि सेना के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन से सचिवालय में मुलाकात कर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल बाल्मिकी सदस्य- उत्तराखंड राज्य अनुसूचित /जाति जनजाति उपयोजना उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व में अवगत कराया कि सफाई कार्य निरंतर होने वाला कार्य है। इसलिए दैनिक/आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों के नियमितीकरण की मांग की।
इस पर मुख्य सचिव ने शीघ्र समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया और जल्द शहरी विकास सचिव से वार्ता को कहा। ज्ञापन प्रेषित करने वालो में धर्मवीर गहलोत, रमेश छाछर,अमित भोतवाल, मोहनलाल भौते आदि मौजूद रहे।