September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कंडोलिया थीम पार्क में शुरू हुआ योग का प्रसारण, लोग घर बैठे जुड़ें यूट्यूब चैनल पर

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/28, मई 2025ः*

 

*कंडोलिया थीम पार्क में शुरू हुआ योग का प्रसारण, लोग घर बैठे जुड़ें यूट्यूब चैनल पर*

 

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा कंडोलिया मैदान में आज बुधवार से लाइव स्ट्रीमिंग योग (पूर्वाभ्यास) कार्यक्रम शुरु हुआ।

 

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुये बताया कि 31 मई तक प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यह योग सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसे आमजन विभागीय यूट्यूब चैनल Directorate Ayurved Uttarakhand पर लाइव देख आकर योग कर सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक इस योग सत्र में ऑनलाइन प्रतिभाग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

 

कंडोलिया थीम पार्क में योगाचार्य दीपक नेगी व योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक गीता ने मंडूकासन, वज्रासन, ताड़ासन वृक्षासन भुजंगासन, कपालभाति सहित अन्य योग करने की विधि लोगों को बतायी। इस दौरान कई लोगों ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से योगाभ्यास किया।

इस मौके पर डॉ. रिजु जखमोला व अन्य उपस्थित थे।

 

 

Breaking News