September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया चंबा में औचक निरीक्षण,कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारत पाए गए स्पष्टीकरण तलब किया गया। 

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 24 मई, 2025

 

“जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया चंबा में औचक निरीक्षण”

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज शनिवार को वी.सी. गब्बर सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे दवाईयों, महिला प्रसूति, खुशियों की सवारी आदि का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारत पाए गए, जिनका स्पष्टीकरण तलब किया गया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब व्यक्तियों के लिए एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क प्रदान करें। केंद्र में बिजली और पानी की समस्या को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के पास  बनाए जा रहे लैब निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को चेक करने को कहा।

 

नगर पालिका परिषद चंबा कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर के ड्यूटी  के दौरान लापरवाही पाए जाने पर फटकार लगाई गई। कार्यालय में फाइलों का ठीक से रख–रखाव, कैमरा चालू स्थिति में नहीं पाया, नई टिहरी माडर्न स्कूल के निकट इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम को ठीक से करने और मलबा डंपिंग जोन में डालने को कहा गया। कार्यालय में लगे अग्नि शमन यंत्रों पर एक्सपायरी डेट अंकित करने, कार्यालय में बिजली की तारे और छत ठीक करने के निर्देश दिए गए।

 

इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंबा शोभनी धनोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Breaking News