समाजसेवी नीलम बिजल्वाण ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए
1 min read
ऋषिकेश : समाज में महिलाओं की उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो ,इसका प्रयास लगातार होना चाहिए , उक्त विचार समाजसेवी नीलम बिजल्वाण ने रेलवे रोड स्थित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहें ।इस अवसर पर नीलम ने ढालवाला, मुनि की रेती क्षेत्र की 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित भी किए ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं जो कि देश के लिए बड़े गर्व की बात है, साथ ही साथ महिलाओं के स्वयं के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।
ज्ञात रहे कि ढालवाला, 14 बीघा मुनि की रेती क्षेत्र की 30 महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक दिया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना था। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओंं को बताया गया कि,किस तरह से महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं और अपने साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ सकती हैं। ।
इस अवसर पर एडवोकेट ज्योति उनियाल, रश्मि अमोली, पिंकी रावत, अनीता कुमारी, बबीता खरोला, रेशमा, रचना, पुष्पा, ममता भट्ट, सीमा उनियाल, किरन पुरोहित, ज्योति नेगी, शिवानी, ममता रावत, , ममता नेगी, रेखा देवी पूनम बिष्ट, दिव्या सेमवाल आदि महिलाएं उपस्थित थीं।