September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बैंक मित्रों की आर्थिकी होगी सुदृढ़

1 min read

 

 

*सूचना/ 01 दिसम्बर , 2024ः*

 

एनआएलएम योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंक मित्रों को आरसेटी में 6 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 163 बैंक मित्रों ने ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण की।

 

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने इस अवसर पर बैंक मित्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह प्रशिक्षण उन्हें न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में कुशल बनाएगा, बल्कि उनकी आर्थिकी को भी सुदृढ़ करेगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को वित्तीय सेवाओं का लाभ पहुंचाने और स्वावलंबन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

योजना के वित्त समन्वयक धनंजय भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की सेवाओं को सुलभ बनाएंगे। वह बचत खाता खोलने, नकद जमा व निकासी, धन प्रेषण, एफडी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे। कहा कि बैंक मित्रों को उनकी सेवाओं के बदले प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा, जन सेवा केंद्रों की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं के ऑनलाइन प्रमाणपत्र बनाने में भी वे सहयोग करेंगे।

Breaking News