September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

1 min read

 

 

03 नवम्बर 2024।

 

क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समुदाय की महिलाओं को अंग वस्त्र पुष्प वगुच्छ दर्जा दिया। इस अवसर पर भैया दूज की बधाई भी दी।

 

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम डा. अग्रवाल ने अनिता रावत, मंगत ममगई, रागिनी जैन, भगवानी देवी रावत, संतोषी बहुगुणा, रोशनी बिजलवाण, अनिता नेगी, भावना नेगी, सोनी रावत को मान्यता दी गई।

 

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दीपावली महोत्सव पर महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने स्थानीय मूर्तियां तैयार कर बाजार में रखीं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल फोर वोकल अभियान को आगे बढ़ाने और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम है।

 

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के निर्माण में महिलाओं की भूमिका प्रमुख रही।

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, दिनेश रावत, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Breaking News