सीमा सुरक्षा बल महिला रिवर राफ्टिंग अभियान दल की रवानगी
1 min read
देवप्रयाग सगम पर आयोजित एक समारोह में विधिवत् पूजा अर्चना के उपरांत 2 नवंबर 2024 को सीमा सुरक्षा बल – राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के संपूर्ण महिला राफ्टिंग अभियान दल को मुख्य अतिथि राजाबाबू सिंह आई0पी0एस0, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजा बाबू ने बताया कि पहली बार भारतवर्ष के सबसे बड़े दल का यह दस्ता नमामि गंगे के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन पर देवप्रयाग से पश्चिम बगाल के गंगासागर तक 2500 किमी0 की दूरी तय करने के पश्चात 24 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में समापन होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, निर्मल एवं अविरल गंगा का संदेश देना है।
इस महिला दल का नेतृत्व उप निरीक्षक प्रिया मीणा कर रही हैं तथा पूरे अभियान का संचालन मनोज सुंद्रियाल द्वितीय कमान सीमा सुरक्षा बल की देखरेख में हो रहा है।
इस अवसर पर प्रोफेसर पी वी सी सुब्रमण्यम, सुषमा नेगी उप महानिरीक्षक सब महेश कुमार नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल के अलावा छात्र-छात्राएं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।