माँ गङ्गा रामलीला समिति के तत्वाधान में दूसरे दिन रामजन्म लीला का मंचन
1 min read
मुनि की रेती । माँ गंगा रामलीला समिति (रजि.) के तत्वाधान में आज दूसरे दिन श्रवण कुमार लीला, श्री राम जन्म सहित ताड़का वध की लीला का भव्य प्रदर्शन किया गया।
आज के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न मन्दिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ,गढ़ भूमि लोक सरक्षण मंच के सस्थापक आशा राम व्यास एवं प्रबन्धक ऋषिलोक के प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती , धनीराम बिंजोला , दिनेश भट्ट वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता , माँ गंगा नेटवर्क के सम्पादक संजय बडोला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मजोज द्विवेदी ओर आशा राम व्यास ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना कर लीला का मंचन शुरू किया गया।
इस अवसर पर गढ़ संस्कृति के रक्षक व्यास ने कहा कि आज का युवा जँहा भटकाव की ओर नशे का आदि हो रहा है वही हमारे क्षेत्र के युवान भाई अपनी संस्कृति और मर्यादा के आधार भूत मूल्यों के रामलीला का मंचन कर भावी पीढ़ी को आदर्श , चरित्र का संदेश दे रहे है उन्होंने कहा कि नगर के लोगो को भारी संख्या में इस लीला को देखने आना चाहिए।
गङ्गा सेवा कार्य मे वर्षों से समर्पित महंत मनोज द्विवेदी ने कहा कि अपनी संस्कृति के उत्थान के लिए जब युवा जागृत होता है यो फिर हम एक नया इतिहास लिखते है।अपने नगर में युवा टीम जो गङ्गा की सेवा सहित राम की मर्यादा ओर आचरण, चरित्र का मंचन कर युवाओं को अपनी प्राचीन परंपरा का मंचन के माध्यम से जनता को सन्देश दे रहे है ।इनके इस कार्य से हम प्रभावित है पूरी टीम को साधुवाद ।उन्होंने जनता से समिति को हर प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है। समिति के महासचिव अनिल बडोनी ओर सलाहकार देवेंद्र दत्त जोशी ने अपने मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अथितियों को फूल माला, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आज की लीला श्रवण वध, राम जन्म एवं ताड़का वध का मंचन डिजीटल प्रसारण के माध्यम से अवलोकन कराया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संदीप परमार, महासचिव अनिल बड़ोनी, उपाध्यक्ष मनीष उनियाल, संग़ठन मंत्री प्रदीप सकलानी,मंत्री गङ्गा रावत,जितेंद्र उनियाल कोषाध्यक्ष, अर्पित रावत, लक्ष्मण भण्डारी, सौरव रनाकोटी, धर्म सिंह नेगी,सुरेन्द्र थपलियाल, महेश कोठारी सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।