कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घसिया महादेव, श्रीनगर स्थित टीचर्स कॉलोनी का किया निरीक्षण
1 min read
*भू-धंसाव प्रभावित परिवारों से मिले, पुनर्वास के लिए की जाएगी कार्रवाई*
*सूचना/श्रीनगर/20 सितंबर 2025:*
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को श्रीनगर स्थित घसिया महादेव क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भू-धंसाव से प्रभावित घरों को देखा और वहां रह रहे प्रभावित परिवारों से संवाद स्थापित किया।
प्रभावितों ने मंत्री को अवगत कराया कि भू-धंसाव से उनके मकानों में गंभीर दरारें आ चुकी हैं, जिसके चलते भवन अब रहने योग्य नहीं रह गए हैं और वे घर छोड़कर अन्यत्र रहने को मजबूर हैं। मंत्री ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है तथा उनके पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया को निर्देशित किया कि अलकनंदा नदी किनारे से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण कर क्षति का आंकलन तैयार करें और उसका प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों के ट्रीटमेंट हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और पुनर्वास को प्राथमिकता पर ले रहा है। उन्होंने बताया कि टीचर्स कॉलोनी में भू-धंसाव के संबंध में प्राथमिक सर्वे पूरा कर लिया गया है और विस्तृत आकलन रिपोर्ट आने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षित पुनर्वास के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, प्रभारी तहसीलदार दीपक भंडारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।