September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला कार्यालय ऋषिकेश में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई

1 min read

 

आज 4/10/2024 को युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान  के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला कार्यालय ऋषिकेश में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई l जिसमें एकदिवसीय प्रवास के दौरान उत्तराखंड सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार जी द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया l

इस अवसर मनीष कुमार द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि सदस्यता अभियान को लेकर के हम विभिन्न बूथ में प्रवास कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं l इस अभियान को वृहद स्तर पर करने हेतु सभी युवा कार्यकर्ताओं को एक जुटता का परिचय देना होगा और अधिक से अधिक सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार को बृहद एवं मजबूती प्रदान करनी होगी l

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा रवि पाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता संगठन की नीव होते हैं और उन्हीं के कंधों पर राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है l इसलिए प्रत्येक युवा कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी की नीति रीती को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाना है l

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री अंकित बिजल्वाण द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सदस्यता अभियान के तहत जो निर्धारित लक्ष्य दिया गया है उसे युवा मोर्चा ऋषिकेश पूर्ण करने हेतु जिले के समस्त 18 से 35 आयु के युवा को भाजपा की सदस्यता दिलाने का कार्य करेगा।

बैठक के पश्चात ऋषिकेश में स्थित पीजी कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया एवं लगभग 100 युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई

कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री युवा मोर्चा शिवम टुटेजा हिमांशु भट्ट साक्षी शंकर,हिमांशु चमोली, जगवार सिंह अक्षय खैरवाल उदित मौर्य मनीष शुभम आशीष कंडारी सुमित लोधी शरद तोमर उपस्थित रहे l

Breaking News