स्वच्छता अभियान चलाकर राष्टपिता महात्मा गाँधी ओर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
1 min read
मुनि की रेती, पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में आज राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी ओर लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें स्मरण, वंदन , चंदन सहित पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक भारत भूषण कुकरेती, मेहरबान सिंह रांगड़ ओर राष्ट्रीय समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी सहित पर्यावरण मित्र ब्रह्मपाल के अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि निगम 27 सितम्बर विश्व पर्यटन दिवस से निगम परिषर में स्वच्छता अभियान चलाकर जागरुकता अभियान का श्री गणेश कर आज 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान निरन्तर कर आने वाले बाहरी पर्यटकों को स्वच्छता विषयक सन्देश देने में सफल रहा है।इस अवसर पर आज प्रात 8 बजे निगम परिवार के भारत भूषण कुकरेती ओर मेहरबान सिंह रांगड़ ने अपने राष्ट्रीय नेताओ को स्मरण कर फूल माला सहित पुष्पांजलि अर्पित की इसके अलावा निगम परिवार के समस्त जनो ने उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धा पूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर याद कर आज स्वच्छता जागरूकता मिशन के रूप में अपने कीचन, गार्डन ओर परिषर में सफाई अभियान चलाकर कुन्तलों घास, कबाड़ा ओर गीले कूड़े का निस्तारण नियमसनुसार किया। इस अवसर पर निगम परिवार ने अपने पर्यावरण मित्र ब्रह्मपाल ओर माली अभय राज की जमकर तारीफ की की उनके निरन्तर स्वच्छता कार्य से परिषर में सफाई व्यवस्था और पर्यावरण सुधार के लिए गार्डन , वृक्षो की देखभाल सराहनीय स्तर पर है।
आज हुए कार्यक्रम में माउंटेन डिवीजन के वरिष्ठ प्रबन्धक मेहरबान सिंह रांगड़, समानता मंच के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी,निगम के वरिष्ठ सैफ सुरेन्द्र सिंह थपलियाल, जयवीर सिंह, चम्पा देवी, जयेन्द्र सिंह सजवाण, अभयराज,शेर सिंह थापा, राजेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र, एवं सरिता आदि शामिल रहकर स्वच्छता अभियान में भाग लेकर अपने नेताओं का भाव पूर्ण स्मरण किया।