September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश -मुनि की रेती- स्वर्गाश्रम कोरिडोर योजना की बैठक संपन्न हुई

1 min read

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती में ऋषिकेश -मुनि की रेती- स्वर्गाश्रम कोरिडोर योजना की बैठक संपन्न हुई

बैठक में ऋषिकेश सहित मुनि की रेती में सड़क, परिवहन, पेयजल, पार्किंग, राफ्टिंग, सुरक्षा, सफाई, जाम से निजात सहित तमाम जन हित के मुद्दों पर सभी के सुझाव प्राप्त कर उनके अनुरूप योजना संचालन किया जाना है। बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर आपसी विचार कर प्राथमिकता के आधार पर योजना तुरन्त अमल में लाई जानी है।

बैठक में एस डी एम नरेंद्रनगर ,अधिशासी अधिकारी मारवाह , जिला पर्यटन अधिकारी खुशहाल सिंह, नगर के प्रतिष्ठित उघोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रवीर पोखरियाल, योजना से जुड़े लोग सहित, पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक के प्रबंध भारत भूषण कुकरेती, जयवीर सिंह, अनुराग पयाल सहित अन्य जनो की उपस्थिति रही।

More Stories

Breaking News