September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम बस्ता रहित दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को स्थानीय परिवेश व मिट्टी के प्रकार की जानकारी दी

1 min read

आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना यमकेश्वर में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रथम बस्ता रहित दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को स्थानीय परिवेश व मिट्टी के प्रकार की जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को मिट्टी के संघटन के बारे मे बताते हुए काली मिट्टी
दोमट मिट्टी बलुई मिट्टी ,चिकनी मिट्टी के बारे में बताया गया व इनमें होने वाली फसलों के बारे में जैसे काली मिट्टी की मुख्य फसल कपास ,बलुई में मूंगफली,चिकनी में गेहूं मुख्य फसल होती है।
बच्चों से मिट्टी के खिलौने बनवाये गये।
इस तरह आज का बस्ता रहित दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा, अशोक क्रेजी, सुकदेव व अंजना बिष्ट उपस्थित थी।

You may have missed

Breaking News