क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार बनाने के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा।
1 min read
18 अप्रैल 2024
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सभी पार्टियों के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की जीत के लिए मां गंगा से कामना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार बनाने के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली साम्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के पांचो लेबल की जीत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए राज्यवासियों ने योगदान दिया है। कहा कि बीजेपी के समर्थकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को वोट दिया है।
उन्होंने मां गंगा से उत्तराखंड के पांचो विधानमंडल पर भाजपा के विश्वास की जीत की कामना की। साथ ही प्रदेशवासियों से भारी से भारी मतदान की अपील।
इस कंपनी में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य सिद्धार्थ सिंह, वन निगम के सदस्य देवदत्त सती, वर्तमान सरकार विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, अमित गांधी, अनिल रावत, अभिनव पाल, संजीव सिलस्वाल, अरुण जुगलान सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हैं।