September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रधानमंत्री मोदी के सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

1 min read

 

 

आज 10/4/2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईडीपीएल हॉकी मैदान ऋषिकेश पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया

आगामी 11 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री मोदी  का उत्तराखंड ऋषिकेश में आगमन हो रहा है l इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश की जनता को संबोधित करेंगे l मोदी जी के स्वागत के लिए ऋषिकेश की जनता पूर्ण तरह से तैयार है इसी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश पहुंचे और मोदी  के स्वागत की तैयारी का जायजा लिया l

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देश ही नहीं पूरा विश्व मोदी जी को स्नेह करता है और उत्तराखंड और उसकी जनता से तो मोदी जी का विशेष लगाव रहा है l इसलिए उनके स्वागत अभिनंदन में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए ऋषिकेश की जनता उनके स्वागत के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित है l प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा से निभा रहा है यहां की जनता मोदी जी के स्वागत और उनको सुनने के लिए पूरे जोश और उत्साह से भरी है l

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर बैठकर फीडबैक भी लिया और विचार विमर्श भी किया l इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लोकसभा चुनाव प्रभारी कुलदीप कुमार ,जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, विधान विधानसभा प्रभारी करण बोहरा, सतीश सिंह, दिनेश सती, मनोज ध्यानी, कपिल गुप्ता,संदीप गुप्ता,कविता शाह, सुमित पंवार, दिनेश पयाल,,सुरेंद्र सुमन, हिमांशु सनातनी तथा बहुत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

 

You may have missed

Breaking News