देवभूमि माँ गंगा स्वयं सेवी चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया।
1 min read
ढालवाला मुनिकीरेती देवभूमि मां गंगा स्वयं सेवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां,माँगल गीत ,ढोल वाद्ययंत्रो की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी तथा ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गढभूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास,पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल,रमाबल्लभ भट्ट,दिनेश डबराल,घनश्याम नौटियाल,रीना उनियाल,धनीराम बिंजोला,रामकृष्ण पोखरियाल,डॉ0 सुनील थपलियाल,सुंदर बलूणी,प्रवीण व्यास,बीना जोशी,अमिता उनियाल,रीना उनियाल,निर्मला उनियाल,अनीता कोठियाल,रिंकी,पिंकी,कमला देवी आदि उपस्थित थे।