September 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

निर्वाचन प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निष्ठावान एवं धैर्यपूर्वक सम्पादित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 05 अप्रैल, 2024

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग की 162 पोलिंग पर्टियों के 680 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया, जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। मतदान कार्मिकों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 04 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2024 तक नगर पालिका परिषद् हॉल बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित किया जा रहा है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्वाचन से संबंधित जानकारी देते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया गया। मतदान कार्मिकों को कन्ट्रोल यूनिट(सीयू), बैलेट यूनिट(बीयू) एवं वीवीपैट का अच्छे से प्रशिक्षण लेने, ईवीएम एवं वाहन खराब होने की दशा में तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करने, ईवीएम को सुरक्षित रखने, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने, चिन्ह्ति स्थान पर ठहरने तथा सभी कार्मिकों को टीम भावना से कार्य करने को कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही छोटी-छोटी बात को कार्मिक अपनी डायरी में नोट कर लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करने में उन्हें सुविधा हो सके। कहा कि वेबकास्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता को विशेष ध्यान रखा जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निष्ठावान, धैर्यपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

 

प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान से संबंधित प्रारूप/पत्र/लिफाफे, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, रिकार्ड रखने के प्रारूप, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने, मतदान सामाग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीयू, बीयू और वीवीपैट के संबंध हेण्ड्सऑन जानकारी दी गई तथा वीडियों के माध्यम से मॉकपोल का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही पीडीएमएस (पोलिंग डे मॉनिटरिंग सिस्टम) एवं वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मतदान कार्मिकों को ईवीएम क्लोज और सील करने की प्रक्रिया, मॉकपोल, रिजर्व मशीन, वेबकास्टिंग आदि की बारे में विस्तार से बताया गया।

 

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा, एआरओ देवप्रयाग सोनिया पंत, एआरओ टिहरी संदीप कुमार, नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/सीईओ एस.पी. सेमवाल, मास्टर टेªनर एम.एम.खान, दीपक रतूड़ी, रमना त्रिपाठी, अभिलाषा भट्ट, सुशील तिवारी, देवेन्द्र भण्डारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

You may have missed

Breaking News