September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कनक धनाई अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

1 min read

ऋषिकेश 28 3 2024 को राणा फार्म हाउस श्यामपुर में जिला ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें भाजपा परिवार में कुछ नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सदस्यता दिलाने का कार्यक्रम रखा गया ll इस कार्यक्रम में कनक धनाई अपने समर्थको के साथ भाजपा की रीति नीति एवं मोदी सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए l

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा एवं लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी मे कनक धनाई तथा उसके बहुत अधिक संख्या में पहुंचे समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर तथा पुष्प कुछ देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई l

इस अवसर पर महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास इसलिए जो भी हमारे परिवार में शामिल होना चाहता है हम उसका पूरे तहे दिल से अभिनंदन और स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के अनुसार पार्टी के हित में आगे कार्य करेंगे l।

इस अवसर पर त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि मोदी सरकार मे जनता के हित में अनेकों कार्य हुए हैं l आज यदि 12 करोड़ घरों में शौचालय एवं जल पहुंचा है और 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य किसी ने किया है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ने किया है l

इसलिए अब हमे जो वोट करना है तो विकसित भारत के लिए वोट करना है और भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिये वोट करना है l उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमको विकसित भारत की यात्रा मे भागीदार बनने का सौभाग्य मिल रहा है l

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की नए लोग हमारे परिवार में शामिल हुए हैं इससे हमारे मतदान में बढ़ावा अवश्य होगा और हम अधिक से अधिक मतों से विजय श्री को प्राप्त करेंगे l

इस कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करण वोहरा, अनीता ममगाई, भगवान सिंह पोखरियाल विधानसभाओं के संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर,दीपक धमीजा, , पुष्पा ध्यानी, कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, नरेंद्र रावत, सतपाल राणा, , ऋषिकेश विधानसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

You may have missed

Breaking News