प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मण्डल को पितृ शोक
1 min readमुनि की रेती ,प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मण्डल विकास निगम के विनोद गिरी गोस्वामी के पूज्य पिताजी के आकस्मिक निधन से समूचा निगम परिवार शोकाकुल है।प्रबन्ध निदेशक गोस्वामी के पिताजी ने दिनांक 8 मार्च 2024 को 2.45 बजे अन्तिम साँस ली।उनके निधन का समाचार मिलते ही निगम में शोक लहर का वातावरण बन गया है।
श्री गोस्वामी जी पूज्य पिताजीके निधन के समाचार मिलते ही उनके परिवारिक जनो के साथ निगम के पर्यटन, मार्केटिंग, निर्माण,उघोग अनुभाग में इस दुःखद खबर पर गहरा शोक प्रकट कर दिंगवत आत्मा की शान्ति के साथ ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों मे शीर्ष स्थान देने की प्रार्थना की गई।साथ ही इस असीम वेदना को सहने की शक्ति उनके परिवार जनों को प्राप्त हो। अपने प्रबन्ध निदेशक के स्वर्गीय पिता के आकस्मिक निधन पर जगह जगह यूनिटों में शोक प्रस्ताव के साथ 2 मिनट का मौन रखकर सवेंदना व्यक्त की गई है।पर्यटक आवास गृह ऋषिलोक में एक शोक सभा का आयोजन के शान्ति पाठ के साथ 2 मिनट का सामूहिक मौन रखकर ईश्वर से दिव्य आत्मा को शान्ति सहित अपने श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की गई।