सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलाप गतिमान है
1 min read
*सूचना/टिहरी/प्रेस नोट/ 7 मार्च 2024*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत (स्वीप) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जनपद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलाप गतिमान है। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्वीप एक्टिविटी संबंधी कैलेंडर के अनुसार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप के तहत नगर क्षेत्रों में वॉल पैन्टिन्ग, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों में मतदाता शपथ, रंगोली, खेल-कूद, चौपालों, निबंध व लेखन प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमो इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके इस हेतु व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है।