September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

महारुद्र यज्ञ का नौवें दिन क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल परिजनों के साथ पहुंचे और हवन कुंड में आहुति देकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

1 min read

ऋषिकेश 05 मार्च 2024 ।

प्राचीन सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे ग्यारह दिवसीय, ग्यारह कुण्डीय होमात्मक महारुद्र यज्ञ का आज मंगलवार को नौवें दिन क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल परिजनों के साथ पहुंचे और हवन कुंड में आहुति देकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

गंगानगर स्थित मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धा से ही सत्यता की प्राप्ति होती है। कहा कि यज्ञ एक पवित्र कर्म है इस पवित्र कर्म में प्राय समस्त देवता निवास करते हैं। यज्ञ में अनेक विरक्त साधु महात्मा तपस्वी विद्वान आदि दूर-दूर से सम्मिलित होकर यज्ञ की स्वभाव वृद्धि में सहायक होते हैं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यज्ञ में सहयोग देना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है जो मनुष्य यज्ञ में किसी भी रूप में सहयोग नहीं देते शास्त्रों में उनको निंदनीय कहा गया है।

इस दौरान मुख्य आचार्य विशाल मणि भट्ट, शशिप्रभा अग्रवाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, शिव कुमार गौतम, रमेश अरोड़ा, मंदिर के श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज मुख्य आचार्य पंडित विशालमणि भट्ट पंडित सुमेश भट्ट, ऋग्वेद के आचार्य प्रियांशु शर्मा, यजुर्वेद के आचार्य राहुल नौटियाल, सामवेद के आचार्य कुलवन्त पाठक अथर्ववेद के आचार्य विनय शर्मा, शिवमहापुराण के आचार्य हेमराज भट्ट, उज्जैन से आए आचार्य पंडित विनोद शर्मा, और आचार्य हेमेंद्र शर्मा, पं. दीपक बधानी, पं. सुनील डबराल, आचार्य नीरज बलोनी पं. हरीश बहुगुणा पं. चंडी प्रसाद नौटियाल, पं. संदीप धन्सेला, पं. विपिन सिलस्वाल, पं. सुभाष भट्ट, पं. आशुतोष भट्ट, पं. संतोष पैन्यूली उपप्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र नगर किशोर नौटियाल, हरिराम अरोड़ा, मीना अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News