September 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

14 विधानसभाओं के ईवीएम मशीनों का रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी तथा बूथवार मशीनों का रैण्डमाईजेशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

1 min read

*सूचना/01 मार्च, 2024ः* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु एनआईसी कक्ष में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र का साफ्टवेयर के माध्यम से ई0वी0एम0 मशीनों का ड्राईरन( ट्रायल) प्रथम रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के समस्त 14 विधानसभाओं के ईवीएम मशीनों का रैण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी तथा बूथवार मशीनों का रैण्डमाईजेशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस दौरान ई0वी0एम0 नोडल अधिकारी शिवा, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित अन्य उपस्थित थे।

You may have missed

Breaking News